Header Ads Widget

गुरू का रत्न पुखराज कब पहनना चाहिए ? ।। astro classes, silvassa.


हैल्लो फ्रेंड्सzzzzz...
फ्रेण्ड्स, सभी ग्रहों के गुरू हैं बृहस्पति । पीत रंग बृहस्पति का प्रिय है । इनका रत्न पुखराज भी पीली आभा लिये हुए होता है । व्यक्ति की कुण्डली में गुरू अगर शुभ भावों का स्वामी हो अथवा मजबूत स्थिति में हो तो ही पुखराज धारण करना चाहिए । इससे बृहस्पति जिस भाव में होता है उस भाव के शुभ प्रभाव में वृद्धि होती है । यह रत्न धारण करने से गुरू के बल में वृद्धि होती है फलत: जिन ग्रहों एवं भावों पर गुरू की दृष्टि होती है वह भी विशेष शुभ फलदायी हो जाते है ।।

गुरु एक ऐसा ग्रह है, जो आपके जीवन की हर ऊँचाई तक पहूँचाने का सामर्थ्य रखता है । अगर आपके जीवन में आपने किसी को जीवन के सबसे ऊँचे मुकाम पर चढ़ते देखा होगा, तो पता लगाइए, उस व्यक्ति के जीवन का वो समय गुरु के दशान्तर्दशा में ही होगा । गुरु की कृपा पाने के लिए आप ब्राह्मणों की सेवा, दान तथा नित्य प्रति उनका आशीर्वाद लें । गुरु ग्रह की पूर्ण कृपा प्राप्ति हेतु आप भगवान विष्णु की पूजा, आराधना, उपासना कर सकते हैं ।।

गुरु अगर कुण्डली में मारक हो तो प्रबल मारक ग्रह होता है । अधिकांशतः लोगों की मृत्यु भी गुरु ग्रह की ही दशान्तर्दशा में ही होती हुई देखि गई है । अगर आपकी कुण्डली में गुरु मारक भी हो तो भी आपको उपरोक्त उपाय ही करने चाहिए । वैसे यहाँ पराशर ऋषि का मत थोड़ा भिन्न है, वो कहते हैं, कि - शिव साहस्रकं जपेत् अर्थात् अगर गुरु की मारक दशा हो तो शिव सहस्रनाम, महामृत्युन्जय मन्त्र एवं रुद्राष्टाध्यायी का सहारा लेना चाहिए । मेरे ख्याल में दोनों सही है, और इस दुर्दशा से बचाने में दोनों सक्षम है ।।

--

Thank's & Regards.

Balaji Veda, Vastu & Astro Classes, Silvassa.

Contact us for All type Vastu Visiting, Making All type Janm Kundli, Astro Classes (With Software), Vastu Classes & Veda Classes. Everything in Vastu, Astrology & Vaidik Karmakanda. also Suggest Stons or Grah Shanti for Your Better Life. you can also contact online. Go On -
www.astroclasses.com
Office - Balaji Astrology Center, Beside Gayatri Mandir, Mein Road, Mandir Faliya, Amli, Silvassa. 396 230.
CONTACT THIS MOBILE NUMBER :: +91-8690522111.
Email:* astroclassess@gmail.com

*Thanks for using our services. For any feedback please knock a mail at * balajivedvidyalaya@gmail.com

Post a Comment

0 Comments