Header Ads Widget

झाड़ू का महत्त्व जानें ।। Learn the importance of broom

हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,


मित्रों, झाड़ू का महत्त्व हमें पता नहीं होता है, जिसके वजह से हम काफी गलतियाँ कभी-कभी कर देते हैं । इसलिए झाड़ू के महत्व को ध्यान में रखकर वास्तु शास्त्र में कई बातें बताई गई हैं ।।

१.मित्रों, जब घर में झाड़ू का इस्तेमाल न हो तब उसे नजरों के सामने से हटाकर अर्थात् छिपाकर रखना चाहिए ।।

२.भूलकर भी झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए ।।

३.मित्रों, ध्यान रहे झाड़ू पर जाने-अनजाने पैर नहीं लगने चाहिए, इससे माँ महालक्ष्मी का अपमान होता है ।।

४.झाड़ू हमेशा साफ रखें एवं ज्यादा पुरानी झाड़ू को भी घर में ना रखें ।।

५.मित्रों, भूलकर भी झाड़ू को कभी जलाना नहीं चाहिए ।।

६.शनिवार को पुरानी झाड़ू बदल देना चाहिए ।।

७.शनिवार के दिन घर में विशेष साफ-सफाई करनी चाहिए ।।

मित्रों, इस प्रकार के छोटे-छोटे उपायों को करने से घर में माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है ।।

==============================================

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

==============================================

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।

==============================================

संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

WhatsAap+ Viber+Tango & Call: +91 - 8690 522 111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com

Website :: www.astroclasses.com
www.astroclassess.blogspot.com
www.facebook.com/astroclassess

।। नारायण नारायण ।।

Post a Comment

0 Comments