Header Ads Widget

प्रत्येक दिन किसी विशिष्ट कामना पूर्ति हेतु करें ये उपाय ।। measures to specific wishes of each day.

हैल्लो फ्रेंड्सzzzzz.


==============================================

हर प्रकार के ज्योतिष, वास्तु, तन्त्र-यन्त्रादि के विषय में अधिक से अधिक जानकारी तथा हर तरह के आर्टिकल्स फ्री में पढ़ने के लिए कृपया इस पेज को लाइक करें - https://www.facebook.com/astroclassess

==============================================

मित्रों, आज मैं आपलोगों को बताता हूँ, किस दिन किस देवता का पूजन करके आप अपने सभी बने-बिगड़े हुए कामों को अपने पक्ष में कर सकते हैं कैसे जीवन में सफल हो सकते हैं ।।

1.रविवार - इसके देवता शिव एवं स्वामी सूर्य है । शीघ्रता में एवं सर्वोत्तम सूर्योपासना है, कि सूर्य के लिए जल अर्पित करेँ । सूर्योपासना से नेत्र ज्योति बढती है । पापों की शान्ति हेतु वेदपाठी ब्राह्मणों को भोजन करायेँ ।।

2. सोमवार - देवता माँ आदि शक्ति, स्वामी सोम (चन्द्र) । सम्पत्ति प्राप्त हेतु लक्ष्मी का पूजन करेँ एवं सपत्नीक ब्राह्मण को घृत पक्वान्न का भोजन करायेँ ।।

3. मंगलवार - देवता कुमार कार्तिकेय एवं स्वामी मंगल । यह कुमार अर्थात बालकोँ से सम्बन्धित वार है । रोगोँ की शान्ति हेतु काली आदि की पूजा करेँ तथा उडद, मूँग, अरहर की दाल से युक्त भोजन ब्राह्मणोँ को करायेँ ।।

4.बुधवार - देवता विष्णु, स्वामी बुध हैँ । इस दिन दधियुक्त अन्न से भगवान विष्णु का पूजन करने से पुत्र, मित्र, एवं परिवार आदि की पुष्टि होती है ।।

5.गुरुवार - देवता ब्रह्मा, स्वामी बृहस्पति है । दीर्घायु प्राप्ति हेतु वस्त्र, यज्ञोपवीत तथा घृत मिश्रित खीर से देवताओँ का यजन- पूजन करेँ ।।

6. शुक्रवार - देवता इन्द्र, स्वामी शुक्र है । ऐश्वर्य भोगो की प्राप्ति हेतु एकाग्रचित्त होकर पूजन करेँ एवं ब्राह्मणो को षडरस भोजन करायेँ । सुहागन स्त्रियों को सुन्दर वस्त्रों का दान करेँ ।।

7.शनिवार - देवता यमराज, स्वामी शनैश्चर है । अपमृत्यु के निवारण हेतु रुद्र आदि का पूजन करेँ तथा तिल के हवन से, दान से देवताओँ को सन्तुष्ट करके ब्राह्मणोँ को तिल मिश्रित भोजन करायेँ ।।

==============================================

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

==============================================

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।

==============================================

संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

WhatsAap+ Viber+Tango & Call: +91 - 8690 522 111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com

Website :: www.astroclasses.com
www.astroclassess.blogspot.com
www.facebook.com/astroclassess


।। नारायण नारायण ।।

Post a Comment

0 Comments