Header Ads Widget

सिद्धियों की प्राप्ति हेतु कुछ सरल टिप्स ।।



किसी भी व्रत को करके सिद्धि प्राप्ति हेतु कुछ सरल टिप्स ।। Koi Bhi Vrat Se Siddhi Kaise Prapt Karen.

हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,



धृति क्षमा दमोस्तेयं शौचमिन्द्रिय निग्रहः ।।
धीर्विद्या सत्यमक्रोधो दशकं धर्म लक्षणम् ।।

इसके अलावा क्षमा, सत्य, दया, दान, शौच, इन्द्रिय-संयम, देवपूजा, अग्निहोत्र, सन्तोष तथा चोरी न करना । ये 10 नियम किसी भी प्रकार के व्रत-उपवास में आवश्यक माने गए है । ये बात मनुस्मृति के अलावा अग्निपुराण में भी लिखा है ।।



जल, फल, मूल, दूध, घी, औषध एवं ब्राह्मणों की इच्छा की पूर्ति तथा गुरु का वचन ये 8 व्रत उपवास के शुभ फल के वर्धक होते है नाशक नहीं । ये बात स्पष्टतापूर्वक वृद्धगौतमस्मृति में लिखी हुई है ।।

हाँ परन्तु बार बार जल पीने से, नशा पान से, दिन में सोने से तथा सम्भोग (शारीरिक या मानसिक) करने से कोई भी व्रत-उपवास खण्डित हो जाता है । ये बात अग्निपुराण में लिखी हुई है ।।



उपवास के दिन शरीर में तेल नहीं लगाना चाहिए (मत्स्यपुराण) । उपवास के दिन लकड़ी का दातुन भी नहीं करना चाहिए (वाधूलस्मृति) ।।

व्रत वाले दिन कांसे का बर्तन, मसूर, चना, कोदो, साग, शहद, पराया अन्न, स्त्री का संग, सुंदर वस्त्र तथा इत्रादि का परित्याग करना चाहिए (अग्निपुराण) ।।



इस प्रकार नियम पूर्वक कोई भी व्रत यदि हम करते हैं, तो वह व्रत सपूर्ण फल देता है । अगर हमें धन चाहिये अथवा सिद्धियाँ चाहिये तो भी इस प्रकार नियम-संयम पूर्वक व्रत करके हम उसे भी प्राप्त कर सकते हैं ।।

"वृषभ राशि की कुण्डली, सम्पूर्ण विवेचन, भाग-3."।।"  -  My Lalest video.

"मिथुन राशि की कुण्डली का सम्पूर्ण विवेचन, भाग-3."।।"  -  My Lalest video.


दुर्गा सप्तशती का पाठ करें -  Durga Saptashati.



ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं -   Click Here & Watch My YouTube Video's.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज  -  My facebook Page.

  
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।


संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

WhatsAap & Call:   +91 - 8690 522 111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com


।।। नारायण नारायण ।।।

Post a Comment

0 Comments