Header Ads Widget

आकस्मिक धन देनेवाला तथा साथ ही आकस्मिक जेल और बन्धन दिलानेवाला ग्रह राहू ।।

आकस्मिक धन देनेवाला तथा साथ ही आकस्मिक जेल और बन्धन दिलानेवाला ग्रह राहू ।। Aakasmik Dhan Data And Akasmat Jel Yatra Karavane Wala Grah Rahu.




हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,

मित्रों, राहु का बारहवें घर में बैठना बडा अशुभ होता है । क्योंकि यह जेल और बन्धन का कारक हो जाता है । १२ वें घर में बैठ कर अपनी महादशा अन्तर्दशा में या तो पागलखाने या अस्पताल में या जेल में बिठा देता है ।।

इतना ही नहीं अगर कोई सत्कर्म करनेवाला व्यक्ति हो और सत्य के लिये तथा दूसरों के हित के लिये अपना भाव रखता हो तो एक बन्द कोठरी में भी उसकी पूजा करवाता है । साथ ही घर बैठे सभी साधन लाकर देता है । यह साधन किसी भी प्रकार के हो सकते है ।।

राहु जीवन बहुत कुछ अकस्मात् करवा देता है । जैसे आकस्मिक और अतुलनीय धन देना । आज हम इस विषय में भी बातें करते हैं । राहु शून्य डिग्री से 20 डिग्री में हो तो अच्छा फल देता है जबकि 20 डिग्री से 30 डिग्री में मिश्रित फलदायी होता है ।।

जन्म नक्षत्र में ही राहु हो तो भी उसका अच्छा फल प्राप्त होता है । यदि स्त्री राशि में होकर किसी केन्द्र या त्रिकोण में स्थित हो तो छाया ग्रह के गुण के अनुसार शुभ परिणाम का द्योतक हो जाता है ।।

यदि विदेश यात्रा का योग देखना हो तो अन्य योग जैसे नवम, नवमेश, द्वादश, द्वादेश के चर राशिगत परिणाम के साथ-साथ सदैव राहु के परिणाम को भी देखा जाना चाहिए । तृतीय, चतुर्थ, नवम, दशम भाव में हो तो विदेश यात्रा का योग प्रबल होता है ।।

यदि अन्य योग के साथ गोचरवश ग्रह भी प्रभाव दें, तब यह विदेश यात्रा का योग भी देता है । राहु-केतु यदि किसी कारक ग्रह के साथ विराजमान हो जाए तो वह कारक ग्रह भी बन जाते हैं ।।

अर्थात स्थिति के अनुसार यदि त्रिकोण भाव से त्रिकोणेश के साथ बैठे तो अपनी शक्ति भी भाग्येश और त्रिकोणेश को देकर दुगना प्रभाव दे देता है । हाँ यदि अष्टम द्वादश में पापी ग्रह के साथ बैठे तो यह अवश्य मृत्युकारी, कष्टकारी योग भी छाया ग्रह होने के कारण बना देता है ।।

यदि आकस्मिक धन प्राप्ति के योग के विषय में जानना हो तो धनेश, लाभेश एवं धनदायक गुरु ग्रह के साथ-साथ राहु की स्थिति का प्रभाव ही अधिकांश आकस्मिक धन योग प्राप्ति को काफी हद तक प्रभावित करता है ।।

शुभ ग्रह जिसे केन्द्राधिपति दोष लगा हो उसके साथ बैठने पर राहु को भी केन्द्राधिपति दोष लग जाता है जबकि पापी केन्द्रेश के साथ होने पर यह पापत्व को कम करके शुभ परिणाम देनेवाला हो जाता है ।।

कुल मिलाकर राहु के गुण-अवगुण राशिगत भावेश के परिणामों के आधार पर ही तय होते हैं । यद्यपि राहु अपने रोगकारी गुण को तो यथावत ही रखता है । अतः ज्योतिषी को अपनी पैनी नजर का उपयोग कर तदनुसार ही परिणाम घोषित करना चाहिए, न कि सदैव राहु के भयकारी परिणाम से भयभीत करना चाहिए ।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे  YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं - Click Here & Watch My YouTube Channel.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज - My facebook Page.

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।

संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

WhatsAap & Call: +91 - 8690 522 111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com

Post a Comment

0 Comments