Header Ads Widget

हाथ-पैर टूटने अर्थात एक्सिडेन्ट होने के योग ।।



हाथ-पैर टूटने अर्थात एक्सिडेन्ट होने के योग ।। Accident and injury Yoga in your Horoscope.

हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,

मित्रों, आज हम बात करेंगे, कि कोई भी ग्रह इन्सान के हाथ-पैर अर्थात अंग-भंग कब किन स्थितियों में करता है ? कोई भी ग्रह कहीं बैठा हो और वो घर उसके शत्रु का हो तो वह क्या फल देता है ?।।

वह घर यदि छठा घर हो या फिर त्रिकोण हो या फिर 5, 7, 9 या फिर अष्टम भाव में हो जो उसके शत्रु का घर हो तो कोई ग्रह क्या फल जातक को देता है ?।।


मित्रों, तो चलिए आपलोगों को बताते हैं, कि कोई भी ऐसा ग्रह जो किसी राशि में किसी घर में बैठा हो जो उसके शत्रु ग्रह की राशि हो और वह राशी छठे, पांचवें, नवें, सातवें घर में बैठी हो ।।

ऐसा यह ग्रह अपने शत्रु के राशि में ही बैठा हुआ हो तो ऐसे ग्रह की जब भी आपके उपर दशा-अन्तर्दशा आएगी उस समय में यह ग्रह उस जातक के अंग और प्रत्यंग भंग होने के योग बनाता है ।।



ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं -   Click Here & Watch My YouTube Video's.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज  -  My facebook Page.

  
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।



संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।


WhatsAap & Call:   +91 - 8690 522 111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com


।।। नारायण नारायण ।।।

Post a Comment

0 Comments