हस्तरेखाओं से जानिए कब क्या क्या हो सकता है आपके साथ ।। Hastarekha se jane kab kya kya ho sakata hai aapke sath.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
मित्रों, अगर किसी की हथेली मोटी या भारी हो तो वो जातक लालची होता है । ऐसे लोग सामान्य स्तर का ही जीवन यापन करते हैं ।।
संकड़ी हथेली हो तो ऐसे लोग कमजोर प्रकृति वाले, अपने स्वार्थ को सर्वाधिक महत्व देते हैं । पतली तथा कमजोर हथेली वाला जातक गरीबी का जीवन जीता है ।।
मित्रों, लंबी हथेली वाले स्पष्टवादी व्यक्ति होते हैं और हर बात मुंह पर बोलने वाले होते हैं । लंबी किंतु गोल हथेली वाले अवसरवादी एवं हंसमुख होते हैं तथा ऐसे लोगों का आर्थिक पक्ष अच्छा होता है ।।

समचौरस हथेली यानी- हथेली की लंबाई और चौड़ाई बराबर हो तो वे व्यक्ति स्वस्थ, शांत और दृढ़ निश्चयी होते हैं । ऐसे लोग पुरुषार्थी अर्थात अपने प्रयत्न से उन्नति करने वाले और किसी भी कार्य को पूरा किये बिना नहीं छोड़ते हैं ।।
मित्रों, किसी व्यक्ति का अंगूठा जितना लंबा होगा, व्यक्ति उतना ही अपने आप पर कंट्रोल करने वाला होता है । परन्तु अंगूठा जितना छोटा होगा, व्यक्ति उतना ही शैतानी स्वभाव का होता है । ऐसे लोग स्वभाव से जिद्दी होते हैं और इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है ।।

जिस व्यक्ति का अंगूठा जितना मोटा होगा वह व्यक्ति उतना ही गरीबी हालत में होगा । अंगूठा सीधा रहता हुआ दिखलाई दे और अंगूठे की नाखून वाली सबसे ऊपर का पोर पीछे की तरफ झुकी हुई हो तो ऐसे जातक की धन-दौलत रिश्तेदारों के या सगे संबंधियों के काम आती है । ऐसा जातक स्वभाव से नम्र होता है ।।
सख्त हाथ वाला जातक राज्य करने वाला तथा अपनी छवी छोडऩे वाला होता है । परन्तु ऐसे जातक का जीवन रूखा और कठोर सा होता है । ऐसे जातक अपने आप को ज्यादा महत्व देते हैं । बाधाओं के आने पर भी निराश नहीं होते, बाधाओं में भी कार्य करते रहते हैं ।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं - Click Here & Watch My YouTube Channel.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज - My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
0 Comments