Header Ads Widget

उंगलियां को देखकर सुन्दर लक्षणों वाली जीवन संगिनी चुनें ।।

उंगलियां को देखकर सुन्दर लक्षणों वाली जीवन संगिनी चुनें ।। Ungaliyon Se Sundar Lakshano Wali Patni Chune.


हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,

मित्रों, अक्सर पुरुष लोग अपने लिए सुन्दर लक्षणों वाली जीवनसाथी की तलाश करते हैं । उस वक्त अधिकतर लोग होनेवाली पत्नी के रंग-रूप और उसकी लम्बाई में उलझकर रह जाते हैं ।।

परन्तु अगर आप जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो लड़की की उंगलियों पर भी एक नज़र जरूर डालें । क्योंकि यही उंगलियां आपकी जीवन संगिनी के साथ आपके भविष्य के बारे में बताएंगी ।।

मित्रों, आइए आज हम बात करते हैं, कि इन उंगलियों में कैसे छिपा है आपकी खुशहाली का राज ? यदि किसी महिला की उंगलियां गोल और लंबी हों तो ऐसी महिलाएं अपने और अपने पति के लिए भी बेहद सौभाग्यशाली मानी जाती हैं ।।


चिकनी, सीधी और गांठ रहित उंगलियों का मतलब है, कि ऐसी महिलाएं वैवाहिक जीवन के लिए अति उत्तम होती हैं । उंगली के आगे का हिस्सा पतला हो और सभी पोर एक समान हो तो इसे भी वैवाहिक सुख-शांति की नजर से बेहतर माना गया है ।।

मित्रों, जिन महिलाओं की उंगलियां छोटी होती हैं, वे जरूरत से ज्यादा खर्चीली होती हैं । दोनों हाथों की उंगलियों को जोड़ने पर उनके बीच यदि खाली जगह दिख रहे हैं तो इसका मतलब भी उनका खर्चीला होना ही है ।।

ऐसी महिलाओं का भविष्य काफी कठिनाइयों से भरा होता है । महिलाओं की उंगलियों में तीन पर्व का होना भी भाग्यशाली माना जाता है । लेकिन इसकी जगह यदि किसी की उंगलियों में चार पर्व यानी पोर हों....

और उंगलियां छोटी-छोटी हों, जिसपर मांस न हो तो वे महिलाएं अपने पति के लिए भी और खुद के लिए भी भाग्यशाली नहीं होतीं । स्कंद पुराण में यह चर्चा की गई है, कि यदि किसी महिला की हथेली के पीछे बाल हों...

तो संभल जाइए, क्योंकि ऐसी महिलाओं को अपने वैवाहिक जीवन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । ऐसी महिलाओं से शादी करने का मतलब है, कि आप हमेशा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच ही रहेंगे ।।


ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे  YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं - Click Here & Watch My YouTube Channel.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज - My facebook Page.

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।

संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

WhatsAap & Call: +91 - 8690 522 111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com

Post a Comment

0 Comments