Header Ads Widget

कुण्डली में पिशाच दोष या पिशाच बाधा योग ।।

कुण्डली में पिशाच दोष या पिशाच बाधा योग ।। Pishach Dosh.


हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,

मित्रों, जन्म कुण्डली में पिशाच योग "Pishach Yoga" राहु द्वारा निर्मित योगों में से एक नीच योग है । जिस व्यक्ति की जन्मकुण्डली में पिशाच योग "Pisach Yoga" होता है, वह प्रेत बाधा का शिकार आसानी से हो जाता है । ऐसे लोगों में इच्छा शक्ति की कमी रहती है ।।

ऐसे व्यक्ति की मानसिक स्थिति भी अक्सर कमज़ोर होती है । ये लोग आसानी से दूसरों की बातों में आ जाते हैं । इनके मन में निराशात्मक विचारों का आगमन होता रहता है । ऐसे लोग ऐसे में कभी-कभी स्वयं अपना ही नुकसान कर बैठते हैं ।।

जिस व्यक्ति की कुंडली में राहू या केतु सप्तम भाव में हों तो पिशाच योग "Pishach Yoga" का निर्माण हो जाता है । ऐसे लोगों के जीवन में पिशाच बाधा "Pishach Yoga" होने की संभावना बन सकती है । लग्न में चन्द्रमा यदि राहू से ग्रस्त हो और पंचम या नवंम में पापग्रस्त शनि या मंगल हो तो इसे भी पिशाच बाधा "Pishach Yoga" कहा जा सकता है ।।

जन्म कुण्डली के लग्न में शनि-राहू युति भी जातक के जीवन में पिशाच बाधा "Pishach Yoga" का योग बन जाता है । लग्न में केतु किसी भी पापी ग्रह से युत या दृष्ट हो तो जीवन में पिशाच बाधा "Pishach Yoga" का योग बन जाता है । लग्न में शुक्र हो और सप्तम भाव में शनि हो तथा किसी भी स्थान में पाप ग्रहों से चन्द्रमा दृष्ट हो तो भूत-प्रेत-पिशाच बाधा "Pishach Yoga" का योग बनता है ।।

शनि से युक्त चन्द्रमा अष्टम भाव में हो तो भी पिशाच बाधा "Pishach Yoga" का योग बन जाता है । किसी भी पाप ग्रह से चन्द्रमा छठे भाव में हो और सप्तम भाव में राहू या केतु हो तो पिशाच बाधा "Pishach Yoga" का योग बन जाता है । यदि किसी जातक की कुंडली में शनि-राहू द्वितीय भाव में हो तो भी पिशाच बाधा "Pishach Yoga" का योग बन जाता है ।।

छठे भाव में पाप ग्रहों से दृष्ट राहू या केतु भी जीवन में पिशाच बाधा "Pishach Yoga" दे सकते है । अष्टम भाव में बैठा क्षीण चन्द्रमा, मंगल एवं राहू की युति हो तो पिशाच बाधा "Pishach Yoga" का योग बन जाता है । लग्न में बुध-केतु पाप ग्रहों से दृष्ट हो तो भी पिशाच बाधा "Pishach Yoga" का योग बन जाता है ।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे  YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं - Click & Watch My YouTube Channel.


इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज - My facebook Page.

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधानग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।

संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

WhatsAap & Call: +91 - 8690 522 111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com

Post a Comment

0 Comments